वेतन नियमितीकरण के लिए शाला दर्पण पोर्टल से होगा ऑनलाइन आवेदन

बांसवाड़ा| शिक्षा विभाग में प्रोबेशन पूरा होने के बाद स्थायीकरण और एसीपी आवेदन का काम जल्दी ही शाला दर्पण से शुरू होगा। शिक्षक आवेदन भरकर संस्था प्रधान को, वहां से सीबीईओ, डीईओ, जेडी, निदेशक को भेजना होता है। डाक पहुंचने और कार्यालय कार्य में समय लगने से दोनों वित्तीय लाभ के कार्य में देरी हो जाती हैं। विभागीय स्तर पर प्रोबेशन पूरा होने तथा एसीपी ड्यूटी होने के महीने से ही स्वीकृति आदेश जारी करने की कवायद शुरू हो रही है। शिक्षक स्कूल से शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
