Home News Business

ऑनलाइन आवेदन; आर्ट्स में सबजेक्ट ग्रुप में बदलाव अनुसार करना हाेगा चयन

Banswara
ऑनलाइन आवेदन; आर्ट्स में सबजेक्ट ग्रुप में बदलाव अनुसार करना हाेगा चयन
@HelloBanswara - Banswara -

प्रदेश के सभी सरकारी काॅलेजाें में तीन वर्षीय स्नातक बीए, बीकॉम, बीएससी बायो, मैथ्स में फर्स्ट ईयर में प्रवेश प्रक्रिया साेमवार से शुरू हाे रही है। िजले के 8 राजकीय काॅलेज के 4530 सीटाें पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हाेगा। गोविन्द गुरु कॉलेज की प्राचार्य डॉ.सीमा भूपेन्द्र ने बताया कि छात्र अपनी सुविधा से पास के ई-मित्र या स्वयं के कंप्यूटर पर भी फॉर्म भर सकते हैं। सभी अपनी व्यक्तिगत एसएसओ आईडी से ही फॉर्म भर सकेंगे। एप में जाकर जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसी का फॉर्म भरें। यदि विद्यार्थी एक से अधिक कॉलेज में एडमिशन फॉर्म भरना चाहता हो तो उसे इसी प्रक्रिया से अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे। क्याेंकि सारी कार्रवाई एसएसओ आईडी से ही हो रही है, इसलिए विद्यार्थी अपना आधार कार्ड,अपने उपयोग में आने वाला मोबाइल, मेल आईडी औ अन्य दस्तावेज साथ रखें।

इस बार आर्ट्स में नया विषय संयोजन

हिंदी /अर्थ शास्त्र/लोक प्रशासन
अंग्रेजी/दर्शनशास्त्र/गृहविज्ञान
संस्कृत/राजनीति विज्ञान/संगीत
उर्दू /समाज शास्त्र/चित्रकला
भूगोल/इतिहास

ऑनलाइन एडमिशन नोडल अधिकारी ने बताया कि इस सत्र 2022-23 से बीए.फर्स्ट ईयर में वैकल्पिक विषय चुनने में नया विषय संयोजन निर्धारित किया है। इस कारण बांसवाड़ा,डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिले के सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों में बीए फर्स्ट ईयर में प्रवेश फॉर्म भरते समय संशोधित विषय समूह में से ही विषय चुनने होंगे। विद्यार्थी अधिकतम दो भाषाएं या दो प्रायोगिक विषय ले सकता है। महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थी सुविधा के लिए हेल्प डेस्क जारी किया है। विद्यार्थी एडमिशन की साईट से उस कॉलेज के नोडल अधिकारी के संपर्क कर सकते हैं।

प्रवेश के लिए जाति प्रमाण पत्र और ईडब्ल्यूएस के निर्देश जारी
गोविन्द गुरु कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन कार्य में लगे संकाय सदस्यों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार यदि किसी भी विद्यार्थी को निर्धारित जाति को देय आरक्षण एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त करनी हो तो उसे अपनी जाति का प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ही अपलोड करना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार से प्रवेश सूची जारी होने के बाद यह प्रमाण पत्र प्रवेश समिति द्वारा ऑफलाइन जमा नहीं होगा और न ही जाति विशेष को मिलने वाले नियम अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का अपना किसी भी समय का बना हुआ जाति प्रमाण पत्र मान्य है। अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष -पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी ध्यान देवें। ऐसे विद्यार्थियों 01 जुलाई 2019 के बाद का बना ओबीसी एवं एसबीसी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। इस तारीख से पूर्व के बने जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने से जाति को मिलने वाली आरक्षण सुविधा का लाभ देय नहीं होगा। ऐसे विद्यार्थियों के फॉर्म नियम अंतर्गत सामान्य वर्ग में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसी प्रकार आर्थिक पिछड़ा वर्ग ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों को भी निर्देश दिया गया है कि उनके प्रमाण पत्र भी 1 जुलाई 2019 के बाद के बने होने पर ही मान्य होंगे। ओबीसी,एमबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र एक वर्ष से अधिक पुराने होने पर प्रमाण पत्र के साथ ही एक शपथ पत्र भी भरकर देना होगा।

एमबीडी कॉलेज कुशलगढ़ और छोटी सरवन में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू
कुशलगढ़. मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज कुशलगढ़, गर्ल्स कॉलेज कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ कॉलेज में सोमवार से प्रवेश प्रारंभ हो गए। अंतिम तिथि 9 जुलाई है। विद्यार्थी ई मित्र पर अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमबीडी कॉलेज कला संकाय में 480 तथा विज्ञान संकाय बायो ग्रुप में 70, गणित ग्रुप में 70 सीटों पर प्रवेश होना है। गर्ल्स कॉलेज कुशलगढ़ व सज्जनगढ़ में 160-160 सीटों पर कॉलेज पर प्रवेश दिया जाएगा। आयुक्तालय ने नोडल प्राचार्य कल्याणमल सिंगाड़ा को बनाया है। इधर, राजकीय महाविद्यालय छोटी सरवन में कला वर्ग प्रथम वर्ष सत्र 2022- 23 में प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ होगी। विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से 9 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। 13 जुलाई को प्रथम वरीयता सूची प्रकाशित की जाएगी। विद्यार्थी तत्पश्चात प्रवेश सूची में स्थान प्राप्त करने पर 18 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे । महाविद्यालय में भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र के साथ ही अब हिंदी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य विषय भी विकल्पों में होगा। विद्यार्थी विषय समूह का वरीयता के आधार पर चयन कर सकेंगे। भौतिक सत्यापन के दौरान विद्यार्थियों को दसवीं, बारहवीं की अंक तालिका, चरित्र प्रमाण पत्र, टी.सी. माईग्रेशन, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र अन्य बोनस अंक के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड बैंक पासबुक की फोटो कॉपी इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी। यह जानकारी नोडल प्रवेश प्रभारी डॉक्टर लोकेंद्र कुमार ने दी ।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×