चेक बाउंस पर एक साल की कैद, ढाई लाख का जुर्माना
कंपनी के विधि अधिकारी भुपेश कलाल ने बताया कि भाेपाल िसंह काे 20 जुलाई, 2013 में 2 लाख रुपए का व्यवसायिक वाहन पर ऋण दिया था। जिसमें ब्याज समेत 35 किश्तों में लाेन का भुगतान करना था। लेकिन कुछ किश्ताें के बाद रकम अदा नहीं की। कंपनी ने शेष रकम की मांग की ताे अाराेपी ने 28 जुलाई, 2015 का 1,97,500 रुपए का चेक दया। वह बैंक में अनादरित हाे गया। भाेपाल िसंह के रकम अदा न करने पर काेर्ट में परिवाद पेश किया। अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भाेपाल िसंह के खिलाफ दाेष सिद्ध करते हुए एक साल की साधारण कारावास अाैर 2,80,450 लाख का जुर्माना लगाया।