कालाबाजारी वाले व्यापारी के गाेदाम में 15 सौ खाद कट्टे: पुलिस मौजूदगी में 268 रुपए प्रति कट्टे के हिसाब से वितरण शुरू

खाद की कालाबाजारी को लेकर दो दिन पहले सीज किए गोदाम में 15 सौ से ज्यादा खाद के कट्टे मिले। किल्लत बताते हुए व्यापारी ने खाद को गोदाम में छिपाकर रखा था। कृषि विभाग के नोटिस और कॉल के बावजूद व्यापारी गोदाम नहीं पहुंचा तो यहां पुलिस की मौजूदगी में सेनावासा स्थित गोदाम का ताला खुलवाया गया। गोदाम का स्टॉक होने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में किसान मौके पर जमा हो गए। शुक्रवार से यहां खाद बांटने का काम चल रहा है। शनिवार को भी खाद की जरूरत वाले किसानों की यहां भीड़ रही। खाद बंटवाने के लिए पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। घाटोल DSP कैलाशचंद्र बोरीवाल खुद भी मौके पर मौजूद थे। खास बात यह रही कि कृषि विभाग के निर्देशन में यहां किसानों को लागत मूल्य 268 रुपए प्रति कट्टा के हिसाब से खाद का वितरण हुआ। इससे किसानों के चेहरे भी खिले दिखाई दिए।
ये है पूरा मामला
बुधवार शाम को सेनावासा में खाद व्यापारी किसानों को 420 रुपए प्रति कट्टे के हिसाब से खाद वितरित कर रहा था। तभी कुछ किसानों ने ज्यादा खाद की जरूरत बताते हुए खाद को तय रेट 270 रुपए प्रति कट्टा देने को कहा। इसे लेकर किसानों में और व्यापारी धर्मेद्र कुमार जैन के बीच विवाद हो गया। बाद में व्यापारी जैन गोदाम और दुकान का शटर गिराकर चला गया। इससे किसान भी जिद पर अड़ गए। उन्होंने रात भर गोदाम के बाहर पहरा दिया। अगले दिन गुरुवार को कृषि विभाग ने कार्रवाई की।
व्यापारी के संपर्क से बाहर होने और कॉल नहीं उठाने के बाद कृषि विभाग ने गोदाम और दुकान को सीज कर दिया। इसके बाद BPMM की ओर से यहां किसानों की रैली भी निकाली गई थी। शुक्रवार को सीज गोदाम खोलने पर विभाग भी आश्चर्य में पड़ गया। यहां करीब 15 सौ कट्टा अनुमानित खाद मिला। इसमें शुक्रवार को 716 कट्टे वितरित किए गए। वहीं बाकी की खाद आज वितरित की जा रही है। विभाग के हिसाब से मौके पर 15 सौ से ज्यादा कट्टे भी हो सकते हैं। जरूरत पड़ी तो रविवार को भी खाद वितरण होगा।
इनकी मौजूदगी में बंटी खांट
खाद वितरण के दौरान दो दिन से घाटोल SDM विजयेश पंड्या, DSP कैलाशचंद बोरीवाल, कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक दलसिंह गरासिया, गिरदावर रवींद्रपालसिंह, ग्राम विकास अधिकारी दीपिका मेनारिया एवं सेनावासा चौकी स्टाफ ने मौके पर डेरा डाला हुआ है।
सीजिंग के बाद की कार्रवाई
मामले में कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक दलसिंह गरासिया ने बताया कि गोदाम सीज किया गया था। इसके बाद व्यापारी को फोन कर संपर्क करने की कोशिश की। पुलिस की मौजूदगी में सीज गोदाम में रखी खाद वितरित कराई जा रही है।
कंटेंट : किशोर बुनकर (घाटोल)