Home News Business

हाइवे निर्माण पर 1500 लोगों को मिलेगा 61 कराेड़ मुआवजा

Banswara
हाइवे निर्माण पर 1500 लोगों को मिलेगा 61 कराेड़ मुआवजा
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना वायरस के कारण जहां लॉकडाउन अवधि में सभी सरकारी विभागों का कामकाज बंद रहा, वहीं नेशनल हाईवे के परियोजना निदेशक ने लॉकडाउन में एनएच 927 ए बांसवाड़ा से डूंगरपुर-खेरवाड़ा संबंधी अवार्ड का काम पूरा हुआ। इसी कारण 20 सितंबर काे बांसवाड़ा और डूंगरपुर के 1500 लाेगाें काे 61 कराेड़ रुपए का मुआवजा दिलवाने संबंधी फाइलें जयपुर भिजवाई जा सकी। एनएच के परियोजना निदेशक

रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि बांसवाड़ा से खेरवाड़ा एनएच 927 ए पर भीमसौर से लेकर अगरपुरा माही पुल से पहले तक 6.50 किलाेमीटर का नया बायपास निर्धारित करने से सरकार को 100 कराेड़ रुपए का फायदा हुआ। भीमसौर से अगरपुरा माही पुल की दूरी 22.50 किलाेमीटर थी। बाइपास से 15 किलोमीटर कम हो जाएगी। आवागमन सुलभ होगा।

शेयर करे

More news

Search
×