बाेरी-परतापुर से एक-एक युवक काेराेना संक्रमित मिले

एमजी अस्पताल की काेराेना जांच लैब से गुरुवार काे जारी की गई 90 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट में दाे युवक काेराेना संक्रमित मिले है। जिनमें से 48 वर्षीय एक युवक बाेरी गांव का जबकि दूसरा 42 वर्षीय परतापुर क्षेत्र निवासी है। वहीं 9 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट फिलहाल राेक दी गई है। गाैरतलब है कि जिले में काेराेना से अब तक 2707 लाेग संक्रमित हाे चुके है जिनमें से ज्यादातर ठीक भी हाे चुके है। फिलहाल जिले में काेराेना संक्रमण के 21 एक्टिव केस है। इधर पीएमओ डॉ. रवि उपाध्याय ने बताया कि अस्पताल के कोरोना वार्ड में 15 संक्रमित भर्ती हैं, ऐसे में अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी जरूरी गाइड लाइन की पालना करनी चाहिए।