जांच के आदेशों से पहले एक बीडीओ का तबादला, दूसरे अवकाश पर
बांसवाड़ा| काेराेना की आड़ में बिना टेंडर ब्यावर की फर्म से दाेगुनी दराें पर सेनेटाइजर, हाइपाेक्लाेराइड व अन्य सामग्री खरीदने संबंधी मामला उजागर हाेने के बाद से बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले के पंचायत राज विभाग में खलबली मची हुई है। इस मामले की जांच के औपचारिक आदेश अब तक जारी नहीं हुए हैं, लेकिन उससे पहले ही इस तरह की खरीद में शामिल कुशलगढ़ बीडीओ अवकाश पर चले गए। वे शनिवार काे जिला कलेक्टर की पूर्व निर्धारित बैठक में भी शामिल नहीं हुए। वहीं डूंगरपुर जिले में इस तरह की खरीद में संलिप्त पंचायत समिति, सीमलवाड़ा के बीडीओ हरिकेश मीणा का तबादला जालाेर जिले की पंचायत समिति, भीनमाल में हाे गया।