Home News Business

दूसरे दिन 29 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, लेकिन यह सिर्फ 10 दिन तक ही चलेगा, अभी भी रक्तदान की जरूरत, आइए

Banswara
दूसरे दिन 29 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, लेकिन यह सिर्फ 10 दिन तक ही चलेगा, अभी भी रक्तदान की जरूरत, आइए
@HelloBanswara - Banswara -

एमजी अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए दैनिक भास्कर की अपील पर दूसरे दिन बुधवार को 29 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। पीपा क्षत्रिय युवा एकता समिति के सदस्यों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। इसी के साथ दो दिन में 81 रक्तवीर जरूतमंदों के लिए रक्तदान कर चुके हैं। हालांकि दो दिन होली का पर्व है। किसी भी संभावित हादसे को देखते हुए ब्लड बैंक में खून के संग्रहण (स्टॉक) की जरूरत है, ताकि किसी हादसे में खून की अधिक डिमांड के बाद भी ब्लड बैंक को पहले की तरह खून की कमी से जूझना नहीं पड़े। डॉ. समीर खान ने बताया कि दैनिक भास्कर की अपील से रक्तदाता लगातार आकर रक्तदान के जरिए सहयोग कर रहे हैं, लेकिन ब्लड बैंक में भी रोजाना औसत 10 से 12 यूनिट की डिमांड बनी हुई है। यह भी तब जब कोई हादसा नहीं हुआ। इसलिए खून का स्टॉक बेहद जरूरी है। उम्मीद है कि रक्तदाता इसी तरह आकर रक्तदान के जरिए ब्लड बैंक में खून के संकट को दूर करने में मदद करेंगे।

(रक्तदाताओं के फोटो पेज |21 पर) इस नेक काम के लिए आप आगे आएं और रक्तदान करें, ताकि होली पर घायलों और बीमारों को खून मिल सके। खून की कमी से किसी की मौत न हो और उनके परिवारों की होली बेरंग न हो। भास्कर ऐसे सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं की फोटो और नाम प्रकाशित कर रहा है। दैनिक भास्कर ब्लड बैंक में खून की कमी के संकट को दूर करने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी और कृष्णा सेवा संस्थान के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए अपील कर रहा है, क्योंकि ब्लड बैंक में खून की कमी का संकट अभी टला नहीं है। इच्छुक रक्तदाता राहुल सराफ (9414725196), नीलेश सेठ (9414725201), वीरेंद्र भट्ट (9461118463) और सोनू अग्रवाल ( 9413103348) से संपर्क कर सकते हैं। 11 मार्च

शेयर करे

More news

Search
×