Home News Business

अफीम की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर घाटोल में पकड़ा, युवकों की तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला

Banswara
अफीम की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर घाटोल में पकड़ा, युवकों की तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल| प्रतापगढ़ जिले के दो युवकों के पास अफीम होने की सूचना ने रविवार को पीपलखूंट और खमेरा थाना पुलिस की दौड़ लगवा दी। सूचना पर दोनों थानों की पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी कर हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। खमेरा थानाधिकारी चैलसिंह चौहान ने बताया कि प्रतापगढ़ के रठांजना थाना क्षेत्र के साकरिया निवासी दो युवकों के पास अफीम हैं, जो लेकर बांसवाड़ा जा रहे हैं। पहले पीपलखूंट थाना पुलिस ने प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा आ रही रोडवेज बस का पीछा कर दोपहर ढाई बजे हिलेज के पास रुकवाई। फिर पीपलखूंट और खमेरा थाना पुलिस ने बस में बैठे दो युवकों को हिरासत में लेकर खमेरा थाने लाए। जहां दोनों युवकों के बैग की तलाशी लेकिन कुछ भी नहीं मिला। पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम मखमत सखर पुत्र शमशु खां उर्फ शमशेर खां पठान और दूसरे ने एजाज खां पुत्र शेरखान पठान बताया। पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्र से दोनों युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड पता किया गया। जिस पर ज्ञात हुआ कि दोनों युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। दोनों युवक साकरिया से सवनिया स्थित करीबी रिश्तेदार के यहां मेहमान आ रहे थे। पुलिस ने रिश्तेदारों से भी युवकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस को युवक संदिग्ध नहीं प्रतीत होने के कारण उन्हें रवाना कर दिया गया।

शेयर करे

More news

Search
×