Home News Business

20 मार्च को सिंचाई के लिए नहरों से छोड़ा जाने वाला पानी बंद होगा, मरम्मत करेंगे

Banswara
20 मार्च को सिंचाई के लिए नहरों से छोड़ा जाने वाला पानी बंद होगा, मरम्मत करेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| माही के नहरी तंत्र में 20 मार्च की शाम 6 बजे से जल प्रवाह बंद कर दिया जाएगा। अभी रबी फसल सिंचाई के लिए बांयीं और दांयीं मुख्य नहर हरिदेव जोशी नहर (आनंदपुरी नहर) और भीस्वा भाई सागवाड़ा नहर से संबंधित समस्त वितरण प्रणाली में रबी सिंचाई के लिए जल प्रवाह जारी है। अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता ने बताया कि माही बांध कमांड क्षेत्र के समस्त काश्तकारों को सूचित किया जाता है कि नहरों में रबी सिंचाई का जल प्रवाह 20 मार्च को सायं 6 बजे से बंद कर दिया जाएगा। ताकि नहरों का लाईनिंग मरम्मत कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सके। माही बांध कमाण्ड के समस्त काश्तकार नहर में जल प्रवाह बंद करने के मद्देनजर शेष सिंचाई के लिए पानी संग्रहण अगले 10 दिनों में कर लें।

शेयर करे

More news

Search
×