Home News Business

जन्माष्टमी पर लाडले बने कान्हा, नटखट जोड़ी बने पिहू जैन और दिवि जैन, क्यूट राधा कृष्णा जोड़ी मिष्टी और व्योम पंचाल

Banswara
जन्माष्टमी पर लाडले बने कान्हा, नटखट जोड़ी बने पिहू जैन और दिवि जैन, क्यूट राधा कृष्णा जोड़ी मिष्टी और व्योम पंचाल
@HelloBanswara - Banswara -

हर वर्ष कृष्णा जन्माष्टमी पर घर घर से लाडले कान्हा और लाड्लिया राधा बनती है और अपने अपने स्कूल में बनकर जाते है पुरे देश कृष्णमय हो जाता है, कई जगह कम्पटीशन भी होते है पर इस वर्ष कोरोना के कारण सभी कार्यक्रम रद्द हो गए जिसको देखते हुवे हेल्लो बांसवाडा ने एक कांटेस्ट निकाला जिसमे बच्चों के राधा कृष्णा के फोटो ऑनलाइन मंगवाए, जिस पर बच्चों के माता पिता ने अपने बच्चों को राधा किशन बनाकर भेजे। जिसमे कई बच्चे बांसुरी बजाते हुवे तो कई माखन खाते हुवे दिखे तो कहीं राधा किशन एक साथ नज़र आये तो कहीं कृष्णा राधा को छेड़ते हुवे नज़र आये।

इन नजारों को देखते हुवे राधा कृष्णा के प्रति लोगो की श्रधा और उनके जैसे दिखने के लिए सभी ने अपनी अपनी तैयारी की और अपने बच्चों को कान्हा और राधा बनाया। जिसमे चुनना बहुत ही कठिन था कि किसे चुने और किसे नहीं पर कुछ नियमों के आधार पर हमने चुना है, जिसमे हमने किसी को प्रथम द्वितीय नहीं दिया है पर जो सबसे अच्छे है उन्हें चुना है। जिनके फोटो लेट आये है उन्हें नहीं चुना गया है।

राधा कृष्णा की जोड़ी में सीनियर केटेगरी में  टीया परमार और भावी परमार और जूनियर केटेगरी में धान्वी और लविश  वैष्णव  

कृष्णा सीनियर केटेगरी में  वेदिका पंचाल और जूनियर केटेगरी में जीवांश खंडेलवाल

चुलबुल कृष्णा में मुकुंद जोशी,

सबसे छोटा कृष्णा आर्ची कंसारा 15 दिन,

क्यूट कृष्णा विहान जैन, अयांश कंसारा, कैरव कंसारा

राधा कृष्णा नठखट जोड़ी पिहू जैन और दिवि जैन  

राधा सीनियर केटेगरी में  धान्वी वैष्णव  और जूनियर केटेगरी में पियु जैन, आरियोना पटेल

क्यूट राधा कृष्णा जोड़ी मिष्टी और व्योम पंचाल

शेयर करे

More news

Search
×