बोरतालाब में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत, 3 घायल
बांसवाड़ा| शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर रतलाम रोड पर स्थित बोरतालाब गांव के पास ट्रेलर ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत और तीन घायल हो गए। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। घायलों को एमजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम करीब 4.30 बजे की है। बाइक पर चार लोग सवार थे। गंभीर घायल वृद्ध उदिया पुत्र जीवण निवासी सेमलिया की मौत हो गई। घायलों में अनीता पुत्री गौतम का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है। वहीं घायल लोकेश पुत्र गौतम और गौतम पुत्र नारजी निवासी गरनावट का प्राथमिक उपचार करने के बाद उदयपुर के लिए रेफर किया गया।