उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी पर चल रही जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री होगी।

इस कंपनी के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब ईडी टीम की जांच शुरू होगी। इनकम टैक्स विभाग ने कंपनी के सभी ऑफिसों में बेमानी संपत्ति की बड़ी मात्रा का पता लगाया है। अब ईडी टीम यह जांच करेगी कि इतने कम समय में कंपनी के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति कैसे आई।
इनकम टैक्स विभाग पहले ही कंपनी द्वारा जीएसटी चोरी के मामले की जांच कर रहा था, लेकिन अब अन्य पहलुओं पर भी जांच होगी, जैसे कि कंपनी की वैधता, प्रॉपर्टी की खरीदारी, ट्रकों की खरीदारी, और पार्टनरशिप में चल रहे अन्य कामों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जाएगी। इसके अलावा, इनकम टैक्स विभाग की सर्च से और भी कई जानकारियां सामने आई हैं जिनकी जांच अभी बाकी है।
स्थानीय स्तर पर कंपनी से मिलीभगत का भी आरोप है, जहां इनकम टैक्स, सीजीएसटी, एससीएसटी और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल हो सकते हैं। यह सवाल उठ रहा है कि बाहर की एजेंसी ने कंपनी की बेमानी संपत्ति को पकड़ा, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस कारण, इन विभागों के उच्च अधिकारियों के राडार पर स्थानीय अधिकारियों की भूमिका आ सकती है।