Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| पीटीईटी-2023 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में बीएड में प्रवेश के तहत आवंटित कॉलेज में से 22 हजार रुपए शुल्क जमा कराने की तिथि बढ़ाई दी है। अब 14 अगस्त तक आवंटित कॉलेज के लिए ऑनलाइन फीस और डॉक्यूमेंट अपलोड किया जा सकेंगे। वहीं आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन रिपोर्टिंग अब 17 अगस्त तक की जा सकेगी। अपवर्ड मूवमेंट की अंतिम तारीख 21 अगस्त को रहेगी। अभ्यर्थी को संबंधित कॉलेज में व्यक्तिगत उपस्थित 25 अगस्त तक देनी होगी।