Home News Business

अब जिले का हर थाना जुड़ेगा बीएसएनएल की एयर फाइबर और फाइबर, ऑनलाइन होगा काम

Banswara
अब जिले का हर थाना जुड़ेगा बीएसएनएल की एयर फाइबर और फाइबर, ऑनलाइन होगा काम
@HelloBanswara - Banswara -

एसपी ने नए कनेक्शन के लिए भेजा प्रस्ताव

आमजन की सुविधा के लिए जिले के थानों में लगे बेसिक फोन बार-बार बंद होने की शिकायत के बाद अब इस समस्या से जल्द निजात मिलेगी। एसपी राजेश मीना ने बताया कि तकनीकी कारणों से थानों के बेसिक फोन नंबर बंद होने की समस्या ध्यान में आई थी। इसके लिए अब सभी थानों में नए सिरे से फाइबर लाइन लगाने के लिए बीएसएनएल को प्रपोजल भेजा है। जिस एरिया में फाइबर लाइन ले जाना संभव नहीं है वहां बीएसएनएल की एयर फाइबर सेवा का उपयोग किया जाएगा। अगले महीने तक सभी थानों में नई लाइन का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बेसिक फोन की सुविधा चालू हो जाएगी। एसपी ने बताया कि इसके लिए बीएसएनएल के 799 रुपए के प्लान को फाइनल किया है। इसमें अनलिमिटेड टाक-टाइम के अलावा 100 एमबीपीएस तक की स्पीड के इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। इसके बाद थानों के ऑनलाइन कामों में भी गति मिलेगी। इसके लिए जरूरी मोडेम व अन्य उपकरणों का भी प्रपोजल पास कर दिया है।

शेयर करे

More news

Search
×