Home News Business

अब डिस्कॉम मोबाइल पर देगा पावर कट और बिजली बिल की सूचना

Banswara
अब डिस्कॉम मोबाइल पर देगा पावर कट और बिजली बिल की सूचना
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| अजमेर डिस्कॉम के 17 जिलों के उपभोक्ताओं को अब बिजली कटौती और बिल संबंधी सूचना मोबाइल पर मिल सकेगी। प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने अफसरों की बैठक लेते हुए फीडरवार वॉट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें फीडर के सभी उपभोक्ता भी जुड़े होंगे।

इस ग्रुप में पावर कट और बिल संबंधी सभी सूचनाएं भेजना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सुचारू बिजली आपूर्ति, जले हुए ट्रांसफार्मर को 72 घंटे में बदलने, खराब ट्रांसफार्मर को रिपेयर करने, ट्रिपिंग फ्री बिजली, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने, छीजत कम करने, शत प्रतिशत राजस्व वसूली, समय पर कनेक्शन जारी करने तथा बिजली आपूर्ति प्रबंधन के निर्देश दिए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×