अब डिस्कॉम मोबाइल पर देगा पावर कट और बिजली बिल की सूचना

इस ग्रुप में पावर कट और बिल संबंधी सभी सूचनाएं भेजना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सुचारू बिजली आपूर्ति, जले हुए ट्रांसफार्मर को 72 घंटे में बदलने, खराब ट्रांसफार्मर को रिपेयर करने, ट्रिपिंग फ्री बिजली, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने, छीजत कम करने, शत प्रतिशत राजस्व वसूली, समय पर कनेक्शन जारी करने तथा बिजली आपूर्ति प्रबंधन के निर्देश दिए हैं।