Home News Business

अब ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी हर माह मिलेगा बिजली बिल

Banswara
अब ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी हर माह मिलेगा बिजली बिल
@HelloBanswara - Banswara -

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से अब आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के 2 लाख 82 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को दो माह के बजाए प्रति माह बिल भिजवाए जाएंगे।

अब तक शहरी क्षेत्र में सिक्योर मीटर कंपनी द्वारा विद्युत वितरण और बिल राशि संकलन संबंधी व्यवस्था लागू की गई थी। शहरी क्षेत्रों में हर माह बिल वितरित कर बिल राशि जमा करवाने की व्यवस्था थी। लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं के घर बिल पहुंचा कर हर माह विद्युत उपभोग की बिल राशि जमा करवाने की नई व्यवस्था आने वाले एक या दो माह में शुरू हो जाएगी। इसको लेकर एवीवीएनएल द्वारा विभागीय स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं।

संभव है कि एक सितंबर से नई व्यवस्था के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को हर माह लाइट बिल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें कृषि श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता सम्मिलित नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि घरेलू उपभोक्ताओं को वर्तमान में 100 और किसानों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। जिले में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या तीन लाख हैं। इसमें से 27 हजार कृषि श्रेणी के विद्युत कनेक्शन, 30218 शहरी क्षेत्र के और 282087 ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×