अब एक जगह तीन साल ही रह सकेंगे CMHO, प्रस्ताव तैयार
बांसवाड़ा | लंबे समय से सीएमएचओ के पद पर ‘जमे’ अधिकारियों को हटाने के बाद हुए ‘बवाल’ के बाद तय किया गया है कि कोई भी अधिकारी सीएमएचओ के पद पर अधिकतम तीन साल तक ही रह सकेगा। इसे लेकर चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर पोस्टिंग प्रस्ताव तैयार किया गया है और आने वाले दिनों में इस प्रस्ताव के तहत ही ट्रांसफर होंगे। मालूम हो कि चिकित्सा मंत्री ने हाल ही में प्रदेशभर के सीएमएचओ को हटाया था और कुछ के ट्रांसफर किए थे। ये वे सीएमएचओ थे जो एक ही जगह सात-आठ साल से लगे थे। इन्हें हटाए जाने के बाद लगभग हर जिले में राजनीतिक मामला गर्माया था
जब अधीक्षक और प्रिंसिपल के कार्यकाल का समय निर्धारित है तो सीएमएचओ का भी होना चाहिए। इस पर मुहर लग गई है। 3 साल का समय काफी होता है, एक पद पर बने रहने के लिए, यह हमने तय किया है। -परसादी लाल मीना, चिकित्सा मंत्री
और सीएमओ तक चिकित्सा मंत्री की खिलाफत हुई थी। सीएमएचओ को हटाने और हुए बवाल के बाद चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने पोस्टिंग प्रस्ताव तैयार किया और फाइल को मंजूरी भी दे दी। प्रस्ताव में यह भी है कि सीनियरिटी को दरकिनार नहीं किया जाएगा।