Home News Business

पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर बांसवाड़ा विधायक बामनिया को नोटिस

Banswara
पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर बांसवाड़ा विधायक बामनिया को नोटिस
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| बांसवाड़ा के कांग्रेस विधायक अर्जुन बामनिया को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) की ओर से नोटिस जारी हुआ है। 6 मई को जारी नोटिस में बताया कि निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) कार्यालय में 1 मई को इस संबंध में एक शिकायत मिली। एडवोकेट योगेंद्रसिंह तंवर ने शिकायत की थी कि 24 अप्रैल को विधायक बामनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान दिए। नोटिस में विधायक बामनिया से पत्र मिलने के दो दिन में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है, ताकि संबंधित अधिकारियों को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी जा सके। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायत प्राप्त हुई थी।

शेयर करे

More news

Search
×