Home News Business

पार्किंग की व्यवस्था ही नहीं, बिजली के तार झूल रहे हैं नाला बनने के बाद से कभी उसकी सफाई ही नहीं हो पाई

Banswara
पार्किंग की व्यवस्था ही नहीं, बिजली के तार झूल रहे हैं नाला बनने के बाद से कभी उसकी सफाई ही नहीं हो पाई
@HelloBanswara - Banswara -

मोहन कॉलोनी में सबसे बड़ी समस्या यहां से गुजर रहे नाले की सफाई, मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे बेतरतीब पार्किंग और झूलते तारों की सामने आईं। कल्पेश मेहता ने बताया​ कि उदयपुर-बांसवाड़ा हाइवे होने से मोहन कॉलोनी में वाहनों की आवाजाही काफी होती है। यहां मुख्य मार्ग के दोनों तरफ दस-दस गलियां हैं। कहीं पर भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनें हैं। इस वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। सुबोध मालोत ने कहा कि मोहन कॉलोनी गली 3 के पास ढलान होने से बारिश के समय मेन रोड पर पानी तालाब की तरह भर जाता है।

सीवरेज लाइन पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी अब तक कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। दूसरी तरफ मोहन कॉलोनी के पीछे अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजन और अन्य लोग खुले में शौच करते नजर आते हैं। इससे हर समय गंदगी और बदबू से लोग परेशान होते हैं। इसका स्थायी समाधान होना च​ाहिए। हेमंत जोशी ने बताया कि गली 6 में सिविल लाइन के क्वार्टर खंडहर हो चुके हैं जो कभी भी गिर सकते हैं। इन्हीं के बीच असामाजिक तत्व छुपकर बैठे रहते हैं जिससे कॉलोनी में चोरी-चकारी का डर बना रहता है।

अजय शाह ने कहा कि मोहन कॉलोनी में कई बैंक और कॉम्पलेक्स हैं। रोड के दोनों तरफ छोटे-बड़े प्रतिष्ठान हैं, लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे आने-जाने में समस्या तो होती ही है। सड़क हादसे भी होते हैं। भरतचंद्र ने कहा कि श्रीनाथ आश्रम स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है। लेकिन इसके बाहर लोग अवैध पार्किंग कर जाते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। मुकेश दोसी बोले कि गली 6 में सीमेंटेड रोड पर डामर कर दिया गया है। बिजली के खंभों पर तारों को जाल लटक रहे हैं। हेमंत कंसारा ने कहा कि शाम के समय इस रोड से तेज रफ्तार बाइक और कार वाले निकलते हैं।

पॉवर बाइक वाले स्पार्किंग और पटाखे फोड़ते हुए जाते हैं। सड़क किनारे चलने वाले लोग भी कई बार डर जाते हैं। महेंद्र कुमार शाह ने कहा कि पानी की पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों की खुदाई हुई ​थी। काम होने के बाद मार्ग पर सही से डामर भी नहीं किया गया। अब पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गड्‌ढ़ों के कारण वाहन चालक गिर रहे हैं। गली 6 से 9 तक मेन रोड पर डिवाइडर नहीं है।

प्रवीणकांत जोशी ने कहा कि मोहन कॉलोनी चौराहे से लेकर नूतन स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ गलियां है लेकिन इनका कोई नामकरण या मार्ग सूचक नहीं है। प्रत्येक गली का नंबर या नाम तय होना च​ाहिए। हिमेश उपाध्याय ने कहा कि एक्सिस बैंक के पास नाले की सफाई करीब 20 साल से नहीं हुई है। अंदर साढ़े चार फीट गहरा नाला पूरी तरह से गाद से भरा हुआ है।

कई जगह लोगों ने पेढ़ियां बनाकर नाले को पेक कर दिया है। इस वजह से बारिश का पानी नाले में जा ही नहीं पाता है। जहां नाला खुला है वहां गंदगी भर रही है, पानी बाहर सड़क पर फैल रहा है। इस समस्या का समाधान यहां के सभी लोगों को मिलकर ही करना होगा। मुकेश जोशी ने कहा कि 1994 में मोहन कॉलोनी में पक्का नाला बना ​था जो रातीतलाई होते हुए कागदी में विलय होता है। उस समय के बाद इस नाले की कभी ना सफाई हुई ना ही कोई अन्य काम हुआ। मोहन कॉलोनी मुख्य मार्ग पर बनी सभी बि​ल्डिंग कॉम​र्शियल उपयोग में आ रही है, लेकिन यहां पार्किंग की कोई सुगम व्यवस्था नहीं है।

सीवरेज लाइन अधूरी होने के साथ गुणवत्ताहीन है। बांसवाड़ा को फिर से संभाग बनाना चाहिए। चौपाल में प्रणव पंड्या, राजेंद्र कोठारी, राकेश गुप्ता, मनीष चंचावत, जयेंद्र कुमार मेहता, विपुल दोसी, राजेंद्र ​कंसारा, नयन वसीटा, राजेंद्र जोशी, घनश्याम कंसारा, पिंटू वसीटा, हेमेश उपाध्याय, भरत भावसार, हिमांशु द्विवेदी, लक्ष्मीकांत भावसार सहित कई कॉलोनीवासी शामिल हुए। बांसवाड़ा. भास्कर चौपाल में शामिल मोहन कॉलोनी के निवासी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×