Home News Business

बसंत पंचमी पर सरकारी स्कूल परिसर में नॉनवेज पार्टी:शिकायत पर पहुंची पुलिस, बोली- पार्टी खत्म हो चुकी थी; CBEO ने कहा- परमिशन नहीं ली

Banswara
बसंत पंचमी पर सरकारी स्कूल परिसर में नॉनवेज पार्टी:शिकायत पर पहुंची पुलिस, बोली- पार्टी खत्म हो चुकी थी; CBEO ने कहा- परमिशन नहीं ली
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के गढ़ी कस्बे में ही सरकारी परिसर में रविवार को नॉनवेज खाना बनाया गया। मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि यह आयोजन कही और नहीं बल्कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल का है।

एक तरफ जहां संस्कृत शिक्षा विभाग का स्कूल संचालित वहीं दूसरी तरफ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय। रविवार को इसी परिसर में बसंत पंचमी के दिन अज्ञात लोगों ने कोई कार्यक्रम के तहत परिसर में चिकन मटन की पार्टी का आयोजन किया। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और मौके से खाद्य सामग्री के सेंपल लेकर लौट आई।

मामले में गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार सिंह से बात की तो कहा कि हम पहुंचे तब तक कार्यक्रम खत्म हो चुका था। किसकी पार्टी थी यह हमे पता नहीं। इधर सीबीईओ महेंद्र समाधिया से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने कोई स्वीकृति नहीं दी। परिसर उच्च माध्यमिक स्कूल गढ़ी के अधीन आता है। हमारा कार्यालय सप्ताह में 5 दिन ही चलता है।

शेयर करे

More news

Search
×