Home News Business

15 दिनों से लापता परतापुर के युवक का अब तक काेई सुराग नहीं लगा

Banswara
15 दिनों से लापता परतापुर के युवक का अब तक काेई सुराग नहीं लगा
@HelloBanswara - Banswara -

परतापुर। गढ़ी क्षेत्र से 18 अक्टूबर को लापता युवक की 15 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। परतापुर निवासी अनिता टेलर ने पति मंगेश टेलर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसमें बताया कि 18 अक्टूबर को उसका पति थैली लेकर कहीं जाने को निकला था, इसके बाद घर नहीं लौटा। आसपड़ोस और रिश्तेदारों के वहां तलाश की लेकिन नहीं मिले। इसके बाद 20 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई। पूछताछ करने पर पता चला कि मंगेश पुत्र नटवरलाल को उदयपुर में देखा गया है। उदयपुर जाकर जानकारी लेने पर भी कही कोई पता नहीं चला।

शेयर करे

More news

Search
×