सियापुर स्कूल के 93 प्रतिशत बच्चों ने लगवाए टीके

सियापुर। सियापुर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को टीकाकरण किया गया। जिसमें 18 से 15 साल तक के बच्चों को टीका लगाया। वैक्सीन प्रभारी विधिश ने बताया कि कई छात्रों को घर-घर जाकर टीके लगाए। डॉ. पवित्रा ने बताया कि 302 में से 280 छात्रों का टीकाकरण किया गया। प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 93% बच्चों ने टीके लगवाए।