Home News Business

मई में 9वीं और 11वीं की परीक्षा, 1 जुलाई से सरकारी स्कूलों में शुरू होगा नया सत्र

Banswara
मई में 9वीं और 11वीं की परीक्षा, 1 जुलाई से सरकारी स्कूलों में शुरू होगा नया सत्र
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| सरकारी स्कूलों में 1 मई से होने वाला प्रवेशोत्सव इस बार नहीं होगा। सीबीएसई स्कूलों की तर्ज पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी स्कूलों में मिड सेशन शुरू करने की कोशिश की थी। जिसके तहत एक मई से प्रवेशोत्सव शुरू किया जाता था, जिसमें नए एडमिशन लिए जाते थे। एक से 15 मई तक प्रवेशोत्सव की औपचारिकता करते हुए गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो जाती हैं। लेकिन इस बार 8 मई तक राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं होंगी।

इस वजह से सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मई में नहीं होकर एक जुलाई से ही शुरू किया जाएगा। स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं सहित कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 से 7 की परीक्षाएं भी राज्य स्तरीय परीक्षा के समानांतर विद्यालय स्तर पर होंगी। वार्षिक परीक्षाएं 8 मई तक रहेंगी, जिसके बाद परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा। 16 मई को स्कूलों में परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद 17 मई से 30 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां हो जाएंगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×