Home News Business

निजी बस से पकड़ी 13 लाख की 19 किलो चांदी

Banswara
निजी बस से पकड़ी 13 लाख की 19 किलो चांदी
@HelloBanswara - Banswara -

पुलिस व राज्यकर विभाग की टीम ने की कार्रवाई

बांसवाड़ा दाहोद नेशनल हाइवे 56 के बॉर्डर मोनाडूंगर चैक पोस्ट पर गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक निजी बस से गुजरात तस्करी हो रही 19 किलो चांदी पकड़ी। जिसकी कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है। यह. कार्रवाई सललोपाट पुलिस ब॒ राज्य कर विभाग की संयुक्त चेकिंग के दौरान की गई है।
सललोपाट . थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को राज्य कर विभाग और पुलिस टीम संयुक्त रूप से नेशनल हाइवे 56 पर मोना चैक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। उस दौरान बांसवाड़ा की ओर से आ रही एक निजी बस को रोककर चेकिंग की तो चित्तौड़गढ़ के कलंयंत्रियों की गली घोसुड़ा निवासी महेश पुत्र दामोदर के पास दो बैग से चांदी मिली। महेश से जब चांदी से संबंधित कागजात मांगे, साथ ही चांदी कहां से कहां ले जाने के बारे में पूछा तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। मौके पर चांदी का वजन कराया तो 19 किलो थी, जिसकी बाजार कीमत 13 लाख रुपए बताई गई। पुलिस और राज्य कर विभाग की टीम ने महेश के पास से बरामद हुई चांदी को बिना जी एस  टी टैक्स चुकाने, एक राज्य से दूसरे बिना वैध कागजों के ले जाने पर संदिग्ध मानते हुए जब्त कर ली। इस मामले में राज्य कर विभाग और थानाधिकारी सल्लोपाट दोनों ही जांच कर रहे हैं। एक दिन पहले इसी चैक पोस्ट पर रोडबेज की बस से शराब और डोडा चूरा फकड़ा था।

शेयर करे

More news

Search
×