नए SP राजेश मीणा ने संभाला पदभार:ऑफिस के बाहर पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर


बांसवाड़ा में नए SP के तौर पर IPS राजेश मीणा ने बुधवार सुबह पदभार संभाला। सुबह ड्यूटी समय पर पहुंचे SP मीणा ने कार्यालय के बाहर जवानों का गार्ड ऑफ ऑनर लिया। यहां ASP कैलाश सांदू सहित DSP रूप सिंह मीणा, गजेंद्र सिंह राव, शहर कोतवाल रतनसिंह चौहान, क्राइम असिस्टेंट प्रदीप बिट्टू एवं अन्य आला अधिकारी नए SP मीणा के स्वागत के लिए मौके पर जुटे। मीणा ने पदभार संभालने के बाद बांसवाड़ा में अब तक रहे SP की सूची देखी। वहीं बांसवाड़ा में होने वाले अपराधों की प्रकृति की जानकारी भी ली। दूसरी ओर बांसवाड़ा के पुराने SP कावेंद्र सिंह सागर सरकारी आदेश की पालना में कोटा रवाना हो गए।

अपराध पर नियंत्रण रहेगी प्राथमिकता
पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए SP मीणा ने कहा कि भौगोलिक दृष्टिकोण से बांसवाड़ा का प्रदेश में अहम स्थान है। यहां दोनों ओर गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमाएं टच होती है। उनकी पहली प्राथमिकता गंभीर प्रकृति के अपराधों को रोकने की रहेगी। इसमें भी महिला, बच्चे और बुजुर्गों से जुड़े अपराधों को नियंत्रित करना अहम रहेगा। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय अपराधों को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। वहीं खास तरह के अपराधों को रोकने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा की ट्रैफिक व्यवस्था अगर चुनौती है तो वह इससे निपटेंगे। इसके लिए ना केवल ट्रैफिक यूनिट के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। बल्कि आम लोगों से भी फीडबैक लेकर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। बॉर्डर के जिले में शराब, गांजा, अवैध हथियार की तस्करी के मामले में मीणा ने कहा कि चुनौतियां बहुत सी हैं। रणनीति के साथ इनका मुकाबला किया जाएगा। इससे पहले मीणा जोधपुर में सेवाएं दे रहे थे।
