Home News Business

युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने नई योजना लागू

Banswara
युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने नई योजना लागू
@HelloBanswara - Banswara -

राज्य सरकारकी ओर से  औद्योगिक विकास में अनुसूचित विकास जाति व अनुसूचित जनजाति वर्गों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने और एंव युवाओं को रोजगार उपलब्ध डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी, उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 लागू की गई है। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, बांसवाड़ा खेताराम मेघवाल ने बताया कि योजना के तहत लक्षित बरगों के प्रथम पीढ़ी के उद्यमियों सहित पात्र व्यक्तियों को उद्यम की . स्थापना ब विस्तार के लिए विभिन्न वित्तीय. सहायता अनुदान,अन्य सुविधा सहित प्रावधान किए गए हैं। जिसमें अनुसूचित जाति व जनजाति यर्ग का आर्थिक सशक्तिकरण हो सकेंगे। योजना में पात्रता के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग से संबंधित होना चाहिए तथा आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। भागीदारी एवं एलएलपी फर्म्स, सरकारी समिति एवं कम्पनी के मामलों में आवेदक संस्थान में अनुचित जाति व जनजाति वर्ग के का 51 प्रतिशत अथवा अधिक स्वामित्व होना चाहिए। योजनांतर्गत अधिकतम ऋण विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड़, सेवा क्षेत्र में 5 करोड़ एवं व्यापार क्षेत्र में 4 करोड़ रुपए तक ऋण एवं 25 लाख रुपए से कम के ऋण पर 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं 25 लाख से 5 करोड़ रुपए तक 7 प्रतिशत एवं 5 करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक के ऋण पर & प्रतिशत ब्याज अनुदान देय है साथ ही फरियोजना लागत की 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रुपए मे से जो भी कम हो तक मार्जिन मनी अनुदान भी देय है। आवेदक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर योजनांतर्गत आबेदन कर सकते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×