Home News Business

बांसवाड़ा से अजमेर के लिए नई रोडवेज बस शुरू

Banswara
बांसवाड़ा से अजमेर के लिए नई रोडवेज बस शुरू
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा राजस्थान राज्य परिवहन निगम की ओर से प्रतापगढ़ डीपो को तीन नई बसें दी हैं। जिसका फायदा बांसवाड़ा को भी मिलेगा। क्योंकि प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा और फिर बांसवाड़ा से अजमेर के लिए बस जाएगी। नई बस बांसवाड़ा- अजमेर बस से सुबह 8 बजे चलकर बांसवाड़ा 10:30 बजे पहुंचेगी, जहां से अजमेर रात 8:30 बजे पहुंचेगी। रात अजमेर होल्ड होकर सुबह पुनः बांसवाड़ा होते हुए शाम 7 बजे पहुंचेगी।
शेयर करे

More news

Search
×