बांसवाड़ा से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर नई रेल परियोजना पुराने एमओयू के अनुसार नई राज्य सरकार परियोजना की आधी लागत देगी तभी चल पाएगी बांसवाड़ा मे रेल
![बांसवाड़ा से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर नई रेल परियोजना पुराने एमओयू के अनुसार नई राज्य सरकार परियोजना की आधी लागत देगी तभी चल पाएगी बांसवाड़ा मे रेल](/imz/f5SkSdSWQXj24201f5SkSdSWQXj-23121375200.jpg)
बांसवाड़ा से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर नई रेल परियोजना विशेष ट्राइबल कॉरिडोर बनाएंगे। पुराने एमओयू के अनुसार नई राज्य सरकार परियोजना की आधी लागत देजी देने की मांग की थी। बांसवाड़ा में रेल बनाने के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश में चुनाव के बाद नई सरकारों के रुख पर आदिवासी बहुल क्षेत्र में न्यू ब्रॉडोज रेलवे लाइन का निर्माण कार्य निर्भर होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णब ने बांसवाड़ा गे अहमदाबाद जाया डूंगरफु गरपुर न्यू ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के निमोण का कार्य विशेष ट्राइबल कॉरिडोर के तहत शुरू करवाया है। डूंगरपुर से बांसवाड़ा रेलबे लाइन का पहले शुरू होकर बंद हुआ निर्माण कार्य आगामी 24 माह में पूरे करबाने के लिए टेंडर प्रक्रिया परी करवा दी गई है। इसके तहत बांसवाड़ा में 105 करोड़ और डूंगरपुर जिले में 200 करोड़ राशि के टेंडर हो चुके हैं। जिससे डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में अब तक अवाप्त की गई जमीन पर अर्थवर्क, सीसी वर्क, पुल और टनल निर्माण के काम होंगे। इससे दोनों जिलों में तेजी से रेलवे ट्रैक संबंधी निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
डूंगरपुर से अहमदाबाद जाने वाले नए बांसवाड़ा रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में तेजी से प्रगति हो रही है। इसके संबंधित क्षेत्र में आवश्यक काम किया जा रहा है, और टेंडर भी पूर्ण हो चुके हैं। ट्राइबल एरिया में रेल सुविधा को पहुंचाने के लिए पहले ही एमओबू द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। नई सरकार के गठन के साथ ही बजट संबंधित समस्याएं दूर होंगीं। - कैप्टन शशि किरण, सीपीआरओ एनडब्ल्यूआर