हेमाराम चौधरी का मामला खत्म होने से पहले राजस्थान कांग्रेस में नया विवाद, प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया पर लगाए भेदभाव के आरोप
प्रतापगढ़। कांग्रेस का अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी का मामला खत्म होता उससे पहले ही एक और मामला प्रतापगढ़ मे सामने आ गया। यहां प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा और जिले के प्रभारी और जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया के बीच विवाद आज खुलकर सामने आ गया। जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में जिले का कांग्रेस का एक भी जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया कोविड महामारी को लेकर जिले के दौरे पर पहुंचे। मंत्री बामणिया के प्रतापगढ़ पहुंचने पर जिले के सभी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि नदारद नजर आए जो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया। यहां मंत्री बामणिया ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के साथ ही जिले के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंदिरा मीणा भी नदारद रहे। हालांकि इस बीच अधिकारी जनप्रतिनिधियों को बैठक में बुलाने के लिए बार-बार फोन करते रहे लेकिन उसके बाद भी कोई भी जनप्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं हुआ। जिले के जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया ने अपने विभाग से जिले के विकास के लिए एक भी रुपया नहीं दिया है और विकास के मामले में प्रतापगढ़ को नजरअंदाज कर रहे हैं। जिले के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विधायक रामलाल मीणा के जिले के विकास को लेकर किए गए कार्यों से जिले में जिला प्रमुख से लेकर सरपंच तक अधिकांश सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है। इस मामले में विधायक रामलाल मीणा का कहना है कि किस जिले के प्रभारी मंत्री होने के बावजूद कोरोना जैसी विकट महामारी के दौर में प्रभारी मंत्री ने जिले का एक भी बार हाल-चाल नहीं जाना और जिले में महामारी के कम होने के बाद अब मात्र औपचारिकता पूरी करने के लिए आए हैं। इससे क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों में रोष है। प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा का कहना है कि आदिवासी जिला होने के बावजूद जिले के प्रभारी और जनजाति मंत्री ने पिछले ढाई साल में जिले की एक भी पंचायत को एक रुपैया नहीं दिया है। हालांकि उनके जिले की पंचायतों को बजट नहीं देने के बावजूद भी विकास के कार्य रुके नहीं हैं। उन्हें जिले के विकास में मुख्यमंत्री का पूरा सहयोग है।