लापरवाह चिकित्सा संस्थानों को मिलेगा नोटिस:सीएमएचओ ने छोटी सरवन ब्लॉक के संस्थानों को किया पाबंद, सभी कार्मिकों की ली बैठक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने सोमवार को छोटी सरवन ब्लॉक के कार्मिकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर समीक्षा की। 4 एनएनसी और सीबेक फॉर्म में कम प्रगति पर नवाखेड़ा, खजूरी डूंगरा, पाचनगरा, डूंगरा, वागतालाब संस्थान को नोटिस देने के निर्देश ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इस दौरान डॉ ताबियार ने कहा कि जहां-जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बार-बार कहने पर भी कार्य में प्रोग्रेस नहीं कर रहे हैं, उनका इनसेटिव रोका जाए। डॉ ताबियार ने सख्ती बरते हुए कहा कि यदि इनसेटिव बिना कार्य प्रगति के भी दिया जाता है तो रिकवरी की जाएगी।
साथ ही 4 एनएनसी के लिए 80 फीसदी अचीवमेंट अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीसीएमओ डॉ मुकेश मईड़ा, डीपीएम ललित सिंह झाला भी मौजूद रहे।
20 नवंबर तक 50 फीसदी तक अचीवमेंट पूरे करने के निर्देश
जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव के निर्देशों के बाद ब्लॉक मीटिंग में भी 20 नवंबर तक जारी सत्र में विभिन्न योजनाओं में दिए गए टारगेट के फलस्वरूप 50 फीसदी तक अचीवमेंट पूरे करने के निर्देश दिए गए है। इसकी समीक्षा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में की जाएगी।
ब्लॉक मिटिंग में मेडिकल ऑफिसर सहित छह सीएचओ अनुपस्थित, सभी को स्वास्थ्य भवन बुलाया
घाटोल में ब्लॉकस्तरीय हुई बैठक में मेडिकल ऑफिसर सहित छह सीएचओ के अनुपस्थित रहने पर स्वास्थ्य भवन बुलाया है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर और जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ दिनेश कुमार भाबोर ब्लॉकस्तरीय बैठक का निरीक्षण के लिए सोमवार को घाटोल गए थे। यहां पर छह सीएचओ और देवदा मेडिकल ऑफिसर बिना किसी सूचना के बैठक में नहीं आए थे। इस पर नोटिस देकर मंगलवार सुबह 9.30 बजे स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष जवाब देने के आदेश दिए गए है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लिए हर गांव वाइज लिस्ट चिकित्सा विभाग को उपलब्ध हो गई है। सभी ब्लॉक को लिस्ट के अनुसार 10 दिन में ईकेवाइसी पूर्ण करने के निर्देश दिए है। डॉ डिंडोर ने एनसीडी की स्क्रीनिंग संबंधित जानकारी ली।
आरसीएचओ डॉ भाबोर ने आरसीएच एक्टिविट की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण को लेकर शत प्रतिशत अचीवमेंट करने के निर्देश दिए। बीसीएमओ डॉ भीमसिंह ने सभी ब्लॉकस्तरीय कार्मिकों को दिए गए निर्देशों की पालना करने के आदेश दिए।