बेवजह घूमते मिले, 18 बाइक और 2 कार जब्त
बांसवाड़ा| लॉकडाउन के बीच बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ शहर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। गुरुवार को शहर में कई जगह पुलिस जाब्ता दिखाई दिया। कोतवाल भी एसडीएम के साथ कलेक्ट्री तिराहे पर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ करते नजर आए। कोतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि बिना किसी विशेष वजह के शहर में घूमते पाए जाने पर 18 बाइक और 2 कार जब्त की है।