हेल्थ डिपार्टमेंट की आवश्यक बैठक:कलेक्टर ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान और डेंगू की बीमारी के रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम करने के दिए निर्देश
कलेक्ट्रेट में आज कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक आकस्मिक बैठक ली। जिसमें जिले की स्वास्थ्य समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक में तंबाकू फ्री यूथ अभियान और डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों और गर्भवती महिलाओं की एनिमिक समस्या पर विशेष ध्यान दिया गया। इस इस दौरान एडीएम डॉ अभिषेक गोयल भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने डेंगू के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को जिले के हर गांव में सर्वे और निगरानी कार्य को बढ़ाने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए।
जनजागृति अभियान चलाने के निर्देश
डॉ. यादव ने तंबाकू मुक्त युवा और डेंगू के खिलाफ जनजागृति अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस संबंध में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, जिससे लोग इन बीमारियों और नशे के खिलाफ सतर्क हो सकें।
इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर को चाइल्ड हेल्थ एक्टिविटीज के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबीयार, उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर, डीपीओ ललित सिंह झाला, आईईसी डीपीसी अमित शाह मौजूद रहे।