Home News Business

बांसवाड़ा में शराब पार्टी के बाद हत्या: खाना-खाने से रोका तो कहासुनी हुई थी, सिर पर कुल्हाड़ी मार कर जान ली

Banswara
बांसवाड़ा में शराब पार्टी के बाद हत्या: खाना-खाने से रोका तो कहासुनी हुई थी, सिर पर कुल्हाड़ी मार कर जान ली
@HelloBanswara - Banswara -

गढ़ी थाना क्षेत्र में गत सप्ताह हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि आरोपी राजू निनामा ने पुलिस के सामने हिरजी की हत्या करना स्वीकार किया है। साथ ही बताया कि दस जनवरी रात को आरोपी अपने घर पर रोटी-सब्जी लाया था, जो खाने के बाद कुछ बची थी। इसे अगली सुबह के लिए रख दिया था। इसी दौरान आरोपी के घर आया हिरजी के साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद हिरजी बची हुई रोटी को खाने लगा तो आरोपी ने उसे रोटी नहीं खाने दी। इस बात विवाद हो एवं गाली-गलौच से गुस्साए आरोपी राजू निनामा ने हिरजी की हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को लवजी पुत्र होमजी निनामा निवासी कोहाला थाना गढी ने रिपोर्ट में बतया कि उसके छोटा भाई हिरजी (35) वर्ष उससे अलग रहता है, जिसकी पत्नी की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। सुबह करीब 8:30 बजे राजेश पुत्र देवा निनामा ने बताया कि हिरजी की मृत्यु हो गई है। उसकी लाश शांति के घर के अंदर पड़ी है।

इस पर वह परिवार एवं कोहाला गांव के सरपंच मुकेश चरपोटा के साथ में शांति के घर पर गए। उसके घर का दरवाजा बंद था। अंदर घर के एक कोने में उसके भाई की लाश पड़ी थी और सिर से खून निकला हुआ था। जानकारी मिली थी कि एक दिन पहले मृतक हिरजी, राजू व प्रकाश तीनों साथ में थे। राजू के घर की तरफ जा रहे थे। इस पर राजू व प्रकाश पर शकर जाहिर किया गया। अनुसंधान के बाद आरोपी राजू पुत्र शान्तिलाल निनामा निवासी सेकारापाडा कोहाला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

शेयर करे

More news

Search
×