एमपी तस्करी कर रहे थे 1000 यूरिया बैग 2.76 लाख का खाद
यूरिया खाद की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार रात करीब 8 बजे शहर से करीब 7 किमी दूर 5 नंबर टोलनाका से मध्यप्रदेश के बाजना जा रहे यूरिया खाद से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर कृषि विस्तार विभाग के कृषि अधिकारी प्रभुलाल निनामा के नेतृत्व में सतर्कता दल ने की है। ट्रक में यूरिया खाद के करीब 1000 बैग भरे थे। यूरिया खाद घाटोल क्षेत्र के चंदूजी का गढ़ा से वहां के डीलर रोहित कलाल (पटेल फर्टीलाइजर) के गोदाम से भरा था और इसे एमपी के बाजना में ट्रांसपोर्टर के जरिए तस्करी किया जा रहा था।
ट्रक के साथ पकड़े गए घाटोल वाड़गुन के कानाधोरी पाड़ा गांव निवासी ड्राइवर राजेंद्र पुत्र फुलिया भील और खलासी छोटी सरवन डेरी निवासी सोहन पुत्र हरजी ने इसका खुलासा किया है। एक बैग में 45 किलो यूरिया खाद आता है। ट्रक में करीब 50 टन यूरिया भरा हुआ था। यूरिया खाद की सरकारी कीमत 276.50 रुपए प्रति बैग के हिसाब से 2.76 लाख रुपए हैं लेकिन ब्लैक मार्केट में इसकी कीमत 8 लाख रुपए है। क्योंकि ब्लैक मार्केट में 700 से 800 रुपए में एक बैग मिलता है। कृषि विभाग की टीम ने यूरिया खाद से भरे ट्रक को जब्त कर जिला कृषि विभाग कार्यालय परिसर के बीज गोदाम में खड़ा कर दिया है। सोमवार को एफआईआर कराई जाएगी। पुलिस जांच करेगी कि आखिर यूरिया खाद डीलर के गोदाम से निकला कैसे?
डीलर के गोदाम से निकला है तो उसने रजिस्टर्ड किसानों को यूरिया खाद विक्रय किया या नहीं? कृषि विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. दिलीप सिंह के अनुसार जिले में 2 लाख 39 हजार 50 हैक्टेयर में से 2 लाख 26 हजार 760 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। इस एरिया के लिए 40 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद की डिमांड थी। 41 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद जिले को मिला। इसमें से 35 हजार मीट्रिक टन यूरिया डीलरों की डिमांड के अनुसार उनको सप्लाई किया। 6 हजार मीट्रिक टन यूरिया जिला कृषि विभाग के स्टॉक में अभी पड़ा हुआ है। ट्रक में पकड़ा खाद माल चंदूजी का गढ़ा निवासी डीलर रोहित कलाल का ही है। इसका खुलासा अग्रवाल ट्रांसपोर्ट, दाहोद रोड के मालिक अनिल अग्रवाल ने किया है। अनिल ने भास्कर को बताया कि शुक्रवार को चंदूजी का गढ़ा निवासी रोहित कलाल ने गोदाम से यूरिया खाद का बाजना मध्यप्रदेश पहुंचाने के लिए ट्रक बुक करवाई थी। उसने ड्राइवर राजेंद्र भील की ट्रक जीजे 17 यूयू 7086 पर इसकी बुकिंग की थी। शनिवार सुबह ट्रक चंदुजी का गढ़ा भेजकर यूरिया खाद भराया। ड्राइवर राजेंद्र ट्रक को लेकर बाजना के लिए निकला। ट्रक बाजना में राजेश अग्रवाल के यहां खाली करना था।
किसान यूरिया के लिए भटक रहा है, प्रशासन रोके तस्करी: किसान संघ भारतीय किसान संघ के नेता रणछोड़ पाटीदार और जिलाध्यक्ष खेमजी पाटीदार ने बताया कि बारिश का दौर कुछ थमने के बाद एक लाख हैक्टेयर क्षेत्र में बोई गई मक्का की फसल के लिए यूरिया की आवश्यकता होगी। प्रशासन को यूरिया की तस्करी रोकने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास करने होंगे, तभी किसानों को कृषि के लिए यूरिया उपलब्ध हो पाएगा। कृषि अधिकारी प्रभुलाल निनामा ने बताया कि यूरिया खाद से भरा ट्रक एमपी के बाजना जा रहा है। ट्रक को रोककर ड्राइवर से पूछा तो उसने यूरिया का भाड़ा भरा होना बताया। बिल्टी नहीं थी। ट्रक की तिरपाल उठाकर देखा तो उसमें सरकारी सप्लाई का यूरिया भरा हुआ था। ड्राइवर ने बताया कि वह ट्रक चंदूजी का गढ़ा से भरकर लाया है। आप साहब से बात कर लो, पता पड़ जाएगा।