Home News Business

बांसवाड़ा में मां-बेटी लापता :बड़े बेटे के घर से छोटे के यहां जा रही थीं, दोनों घरों के बीच नहर के आसपास CCTV फुटेज तलाश रही पुलिस

Banswara
बांसवाड़ा में मां-बेटी लापता :बड़े बेटे के घर से छोटे के यहां जा रही थीं, दोनों घरों के बीच नहर के आसपास CCTV फुटेज तलाश रही पुलिस
@HelloBanswara - Banswara -

कोतवाली थाना पुलिस ने मंदबुद्धि बेटी के साथ बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी दर्ज की है। तीसरे दिन भी पुलिस उनकी तलाश नहीं कर पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है।

थाने के ASI नटवरलाल ने बताया कि मंदारेश्वर क्षेत्र गली नंबर 3 की शुगरा खान और उसकी मंदबुद्धि बेटी 27 साल की कायनात रविवार रात साढ़े 7 से 8 बजे के बीच नबीपुरा के लिए निकले थे। शुगरा का बड़ा बेटा हुसैन यहां मंदारेश्वर रहता है। यहीं से बेटी के साथ नबीपुरा में रहने वाले छोटे बेटे सलमान के घर जा रही थी। रात 12 बजे तक वह मंजिल पर वे वहां नहीं पहुंचीं।

दोनों घरों के बीच नहर

पुलिस का कहना है कि दोनों घरों के बीच नहर पड़ती है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि नहर को क्रॉस करते समय कोई हादसा हो गया हो। ऐसे में वहां भी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा।

शेयर करे

More news

Search
×