Home News Business

मांही से रुठा मानसून; 25% बारिश कम बांध में पिछले साल से डेढ़ मीटर पानी कम

Banswara
मांही से रुठा मानसून; 25% बारिश कम बांध में पिछले साल से डेढ़ मीटर पानी कम
@HelloBanswara - Banswara -

माही बैक वाटर क्षेत्र में इस बार अभी तक अच्छी बारिश नहीं होने से अभी तक बांध में पानी की आवक शुरू नहीं हुई । पिछले साल जुलाई के पहले सप्ताह में ही माही बांध में पानी की आवक शुरू हो गई थी, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश के धार, रतलाम, बाजना, गढ़ खंखई माताजी से लेकर बांसवाड़ा जिले में माही नदी जल बहाव क्षेत्र में मानसून कमजोर होने से अभी तक पानी की आवक शुरू नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल 4 जुलाई तक जिले में करीब 100 एमएम बारिश हो चुकी थी लेकिन इस बार अभी तक करीब 75 एमएम बारिश ही हुई है।

माही बांध के जेईएन मयूर पाटीदार ने बताया कि इस बार 3 जुलाई को माही बांध का जलस्तर 268.00 मीटर है और बांध में फिलहाल 28.159 टीएमसी पानी संग्रहित है। पिछले साल 3 जुलाई तक 269.65 मीटर जलस्तर था। इस बार बारिश कम होने के ​पीछे हवा का बार-बार दिशा बदलना माना जा रहा है। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया। वातावरण में आर्द्रता 80% रही। हवा 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। जिले में पिछले 27 वर्षों में (1997 से 2023) सर्वाधिक 2188.2 एमएम बारिश वर्ष 2006 में 58 दिनों तक हुई।


वर्ष 2006 में माही बांध की जलभराव क्षमता 77 टीएमसी की तुलना में 3 गुना पानी आ गया था। इस कारण सभी 16 गेट खोलकर माही नदी बेसिन से गुजरात के कडाणा बांध और खंभात की खाड़ी की ओर बहाया गया था। सबसे कम 416.3 एमएम बारिश 29 दिन वर्ष 2000 में दर्ज की गई। जिले में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से सक्रिय हुए मानसून से बारिश होती है। कृषि अनुसंधान केंद्र बोरवट के संभागीय निदेशक अनुसंधान डॉ. हर गिलास के अनुसार जिले की औसत बारिश 886.3 एमएम और वर्षा के दिन 42.5 माने गए हैं।

राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 साल में जिले में औसत 955.1 एमएम बारिश हुई। जिसमें सर्वाधिक बारिश दानपुर क्षेत्र में 1167.70 एमएम हुई। पिछले साल वर्ष 2023 में औसत 1030.9 एमएम बारिश हुई। जिसमें जून में महज 7 दिनों में 91.8 एमम बारिश हो चुकी थी, जबकि जुलाई में महज 15 दिनों में ही 288 एमएम बारिश हुई थी। इस वर्ष जुलाई से ज्यादा सितंबर में 8 दिन में 400.3 एमएम बारिश हुई थी। बांसवाड़ा. बारिश कम होने से माही बांध का जलस्तर घट गया है। इससे आंबापुरा क्षेत्र के बैक वाटर क्षेत्र में माही बांध का पानी अब बहुत कम रह गया है।

शेयर करे

More news

Search
×