Home News Business

महिला से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत: पति भीलवाड़ा मजदूरी पर गया, महिला घर पर बच्चों के साथ सोई थी, तब रात को पहुंचा आरोपी

Banswara
महिला से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत: पति भीलवाड़ा मजदूरी पर गया, महिला घर पर बच्चों के साथ सोई थी, तब रात को पहुंचा आरोपी
@HelloBanswara - Banswara -

कलिंजरा थाना क्षेत्र में घर में सोई युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकते करने का मामला सामने आया है। युवती ने दी रिपोर्ट में बताया कि 7 अप्रैल रात्रि को करीब 10 बजे के आस पास युवती अपने दो बच्चे के साथ अपने घर में सोई हुई थी । करीब 10 बजे रात्रि में पोंजा युवती के घर में घुस गया और युवती के साथ अष्लील हरकतें करने लगा। अभियुक्त सोई हुई युवती के उपर गिर गया और युवती का मुंह दबा कर उसके के साथ खोटा काम करने की नियत से उसके अंगो से छेडछाड करने लगा। युवती ने जैसे तैसे अपना मुंह छुडाया और जोर से चिल्लाई तो । पड़ोसी भाग कर आए तो अभियुक्त उनको देख कर भाग गया और जाते जाते कह गया कि आज तो बच गई । आगे में तेरे साथ खोटा काम करके रहुंगा। युवती का पति भीलवाडा में मजदूरी का काम करता है। घर में युवती अकेली रहती है। अभियुक्त दो तीन बार ऐसी हरकतें कर चुका है। युवती द्वारा गांव के लोगों को एकत्रित करने पर भी अभियुक्त नहीं मान रहा है और कहता हैं कि तुझे जो करना हैं कर ले मैं तो तुझे नहीं छोडुंगा। समझाने पर भी नहीं मान रहा है। गांव वालों ने भी हमें कहां कि अभियुक्त पोंजा तो नहीं मान रहा है। उसके बाद बुधवार को भी हमने गांव वालो और अभियुक्त पोंजा को बुलाया था लेकिन अभियुक्त किसी की बात नहीं सुन रहा है और गाली गलौज कर रहा है। जिसका गांव वालो ने मोबाईल से वीडियो भी बनाया है।थाने में रिपोर्ट देकर आरोपी के खिलाफ करवाई की मांग की है।

कंटेंट- नारायण कलाल नौगामा।

शेयर करे

More news

Search
×