Home News Business

माही बांध में नांव पलटने का मॉक ड्रिल: बांसवाड़ा पहुंचे एसडीआरएफ के कमांडेंट पंकज चौधरी ने किया लाइव डेमो का निरीक्षण

Banswara
माही बांध में नांव पलटने का मॉक ड्रिल: बांसवाड़ा पहुंचे एसडीआरएफ के कमांडेंट पंकज चौधरी ने किया लाइव डेमो का निरीक्षण
@HelloBanswara - Banswara -

माही बांध में नांव पलटने का मॉक ड्रिल:हेड टो, चीन टो, जरीकेन राफ्ट और लाइफ बॉय जैसे तरीकों से लोगों को बचाने के प्रयास, बांसवाड़ा पहुंचे एसडीआरएफ के कमांडेंट पंकज चौधरी ने किया लाइव डेमो का निरीक्षण


बाढ़ जैसे हालात के बीच माही बांध में एक नाव सोमवार सुबह पानी में पलट गई। नाव सवार सभी 4 ग्रामीण गहरे पानी में डूबने लगे। तभी एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर डूबते सभी लोगों को बचा लिया।

इतना ही नहीं माही बांध के टापू में फंसे ग्रामीणों को भी सही सलामत पानी के किनारे लाकर छोड़ा। एसडीआरएफ की ओर से माही बांध के किनारे सुबह किए गए ऐसे ही लाइव डेमोस्ट्रेशन को देखने के लिए बांसवाड़ा कलेक्टर, एसपी कावेंद्र सिंह, एएसपी कैलाश सांधू, घाटोल सीओ कैलाशचंद्र, कोतवाल रतन सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।

सभी ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का जीवंत प्रदर्शन देखा। बांसवाड़ा यात्रा पर आए एसडीआरएफ कमाडेंट पंकज चौधरी की उपस्थिति में उनकी टीम ने हेड टो, चीन टो और जरीकेन राफ्ट लाइफ बॉय जैसे तरीकों से लोगों को बाढ़ में बचाने का प्रदर्शन किया। इस बीच न्यूनतम समय में लोगों को दी जाने वाली सहायता एवं अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्थाओं का भी आंकलन हुआ।

रॉप रॉकेट लांचर के माध्यम से टापू में फंसे व्यक्ति तक रस्सी पहुंचाने के प्रयास हुए। गहरे पानी में डूबे हुए व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम में डीप ड्राइविंग कला का प्रदर्शन किया।

डूब चुके व्यक्ति के पेट से पानी निकालने की कला भी दूसरे लोगों को सिखाई गई। इस मौके पर पंकज चौधरी की ओर से माहीडेम में डॉट स्पॉट/ एसडीआरएफ चौकी स्थापित करने के संबंध में भी आवश्यक जानकारियां जिला प्रशासन के साथ शेयर की गईं। एसडीआरएफ के कंपनी कमांडर राकेश कुमार भी मौके पर मौजूद थे।

बाढ़ में बचाव के तरीकों की जानकारी जुटाते जिला कलेक्टर।
बाढ़ में बचाव के तरीकों की जानकारी जुटाते जिला कलेक्टर।
शेयर करे

More news

Search
×