भीमपुर में बदमाशों ने वाहनों पर पथराव किया

चिड़ियावासा| बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाइवे पर भीमपुर चौकी के सामने शनिवार रात 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से वाहनों पर पथराव किया। पथराव की घटना से घबराए वाहनचालक तेज स्पीड से वहां से निकल गए। बदमाशों ने कार पर पथराव किया, इसमें कार की ट्रक से टक्कर होने से बाल बाल बच गई। कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। दरअसल चिड़ियावासा के एमआर प्रदीष पंड्या, मोतीलाल पंड्या, रुक्मणी देवी उदयपुर से कार में आ रहे थे। प्रदीप ने बताया कि उनके पिताजी का हार्ट का ऑपरेशन करवाया था, वहां से छुट्टी मिलने के बाद घर आ रहे थे। बदमाशों ने उनका पीछा भी किया।
