Home News Business

शहर आए 3 युवकों से बदमाशों ने सरेआम मोबाइल, 6300 रुपए लूटे

शहर आए 3 युवकों से बदमाशों ने सरेआम मोबाइल, 6300 रुपए लूटे
@HelloBanswara - -

हाट बाजार में जा रहे बाइक सवार तीन युवकों से शहर में विरांगना टॉकीज के नजदीक बदमाशों ने सरेआम मोबाइल और 6300 रुपए लूट लिए। बाद में पीड़ितों ने राजतालाब थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। विट्ठलदेव क्षेत्र निवासी गजेंद्र गोदा ने बताया कि वह अपने दोस्त गणेश और गोपाल के साथ बाइक पर सवार होकर शहर में हाट बाजार में आ रहे थे।

दोपहर करीब 1:30 बजे वीरांगना टॉकीज के नजदीक पहुंचे तो पीछे से बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उनकी बाइक रोक दी। बदमाशों ने खुद को फाइनेंस कर्मी बताते हुए बाइक की किश्त बकाया बताया। बदमाश तीनों को भवानपुरा ले गए, जहां तीनों के मोबाइल और 6 हजार 300 रुपए छिन लिए। बाद में गजेंद्र ने साथियों के साथ बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह नहीं मिले। वारदात 31 दिसंबर की है।

रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात 31 दिसंबर की है। वहीं राजतालाब पुलिस ने एक दिन पहले ही फाइनेंस कर्मी बनकर बाइक सवारों को लूटने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऐसे में इस वारदात को इन्हीं बदमाशों द्वारा अंजाम देने की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करे

More news

Search
×