Home News Business

सहेली को बस स्टैंड छोड़ने गई नाबालिग लापता

Banswara
सहेली को बस स्टैंड छोड़ने गई नाबालिग लापता
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| आंबापुरा थाना क्षेत्र से दो नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। एक नाबालिग के िपता ने थाने में िरपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी चार दिन पहले सुबह करीब साढ़े सात बजे सहेली को घर जाने के लिए बसस्टैंड छोड़ने गई थी। काफी देर तक घर नहीं आने पर उसकी सहेली के घर पता किया तो उन्होंने बताया कि वो उसके घर भी नहीं पहुंची।

इसके बाद परिजनों ने नाबालिग के मोबाइल पर संपर्क किया। दोनों से एक बार बात हुई तो कहा कि हम दो दिन में वापस आ जाएंगे। ऐसा कहकर फोन काट दिया। परिजनों ने दो दिन की जगह चार दिन इंतजार किया, इसके बावजूद दोनों नाबालिग नहीं आई तो पहले तो रिश्तेदारों व अन्य जगह तलाश की, लेकिन कहीं भी पता नहीं चलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

शेयर करे

More news

Search
×