4 माह पहले बनी माइनर टूटी:राखो गांव में करीब 12 बीघा खेत पानी में डूबे, किसानों ने मक्का की फसल के लिए जोते हैं खेत
राखो मुख्य नहर से निकलने वाली माइनर घटिया निर्माण की चार जगह पर टूट से खेत जलमग्न हो गए। किसानों ने बताया कि मुख्य नहर से सरेडी भीलान माइनर ग्राम पंचायत सुवाला ग्राम रायनपाडा के खेतों में एक किलोमीटर में घटिया निर्माण करने से चार महीनों पहले बनी माइनर चार जगह टूट गई है। जिसकी वजह से 12 बीघा खेतो में बोई मक्का की फसल और बोया खाद पानी में बह गया है। पानी व्यर्थ खेतों में से होकर तालाब में जा रहा है।
किसानों ने बताया कि चार महीने पहले जब ठेकेदार ने काम शुरू किया तो किसानों ने विरोध किया था। माइनर लेवल से नहीं बन रही है और घटिया निर्माण हो रहा है जिसको लेकर अधिकारियों को भी अवगत करवाया था लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से माइनर का निर्माण कर दिया ।
किसानों ने बताया कि घटिया निर्माण की वजह से केनाल टूट गई है और लेवल नहीं होने से पानी वापस मुख्य नहर में जा रहा है। शुरुआत में यही हाल है तो खेतों के अंत तक कैसे पानी पहुंचेगा। किसानों ने आक्रोश जताते हुए माइनर को सही करने की मांग की है और साथ ही कई किसानों के खेत जलमग्न हो गए। जलमग्न हुए खेत के किसान ऊकार कटारा, हडिया कटारा, वालसेग पारगी,देवा पारगी ,बालू कटारा ,मगला कटारा के खेत में हुए नुकसान की मांग की। इस अवसर अवसर सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद कटारा, महेंद्र पटेल, बालू भाई, कमलकांत, पवन, रमेश, सतीश, कमलेश, मणिलाल वार्ड पंच एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
कंटेंट- नारायण कलाल नौगामा।