लड़की को भगाने का नाबालिग आरोपी डिटेन: एक साल से था फरार, पुलिस ने 10 हजार का इनाम किया था घोषित
बांसवाड़ा पुलिस ने दुष्कर्म और अपहरण के केस में एक नाबालिग को डिटेन किया है। नाबालिग पर एक नाबालिग युवती को घर से भगाने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। इसके कारण वह बचने के लिए बार- बार गुजरात में मजदूरी करने के लिए जगह बदलता रहता था। मुखबिर से मिली लोकेशन के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। ट्रेस होने के डर से नाबालिग ने मोबाइल रखना भी छोड़ दिया था।
पीड़िता पर बना रहे थे जबरन शादी का दबाव
पुलिस ने बताया कि मामला पिछले वर्ष का है। पीड़िता 27 जनवरी 2023 को घर पर अकेली थी। तभी घर वाले काम पर गए थे। जब वापस लौटे तो पीड़िता घर पर नहीं मिली। उसकी काफी तलाश की। दो दिन बाद पता चला की नाबालिग आरोपी सहित 6 जने उसके घर आए थे और उसे ले गए थे। पुलिस ने बताया कि पीड़िता पर जबरन शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था।