पीएमओ के आदेश के बाद भी नहीं सुधर रहे एमजी के हालात

बांसवाड़ा। महात्मा गांधी अस्पताल के फीमेल वार्ड में फटे गद्दे पर इलाज किया जा रहा है। हाल ही में पीएमओ ने अस्पताल के सभी वार्डों से फटे गद्दे हटाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन यह आदेश ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए। तस्वीर सोमवार की है, जहां बेड पर फटा हुआ गद्दा बिछाया हुआ है। इसके पहले मेल वार्ड से अस्पताल प्रशासन ने 10 से 12 फटे गद्दे हटाए थे।
