Home News Business

अभियंता को ज्ञापन सौंपा: भवन निर्माण में घटिया सामग्री पर आपत्ति

Banswara
अभियंता को ज्ञापन सौंपा: भवन निर्माण में घटिया सामग्री पर आपत्ति
@HelloBanswara - Banswara -
राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगान के आरोप को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया कि भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है, जिसकी जांच होनी चाहिए। इसमें शामिल ठेकेदार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान छोटी सरवन छात्रसंघ अध्यक्ष थावरचंद कटारा, महासचिव कालूराम भगोरा, हेमंत राणा पार्षद, बंसी लाल मईडा, मोहनलाल एडवोकेट, डॉ. दिलीप मईडा, एडवोकेट दिलीप मईडा सहित युवा शामिल रहे।

बांसवाड़ा टीम टेनिस क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंची राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में बांसवाड़ा ब्लॉक सज्जनगढ़ ने तीसरा मैच खेलते हुए सवाई माधोपुर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बांसवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 144 रन बनाए। कप्तान गौरव कलाल ने 71 रन की पारी खेली, जिसमें एक ओवर में 5 छक्के और एक चौका मारकर 40 रन बनाएं। जवाब में सवाई माधोपुर बल्लेबाजी करते हुए 9.3 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांसवाड़ा की तरफ से नकुल कलाल ने चार विकेट लिए। बांसवाड़ा व जैसलमेर के बीच सेमीफाइनल मैच आज होगा।

शेयर करे

More news

Search
×