अभियंता को ज्ञापन सौंपा: भवन निर्माण में घटिया सामग्री पर आपत्ति

बांसवाड़ा टीम टेनिस क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंची राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में बांसवाड़ा ब्लॉक सज्जनगढ़ ने तीसरा मैच खेलते हुए सवाई माधोपुर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बांसवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 144 रन बनाए। कप्तान गौरव कलाल ने 71 रन की पारी खेली, जिसमें एक ओवर में 5 छक्के और एक चौका मारकर 40 रन बनाएं। जवाब में सवाई माधोपुर बल्लेबाजी करते हुए 9.3 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांसवाड़ा की तरफ से नकुल कलाल ने चार विकेट लिए। बांसवाड़ा व जैसलमेर के बीच सेमीफाइनल मैच आज होगा।