अतिक्रमण और अवैध शराब की दुकान को लेकर ज्ञापन

बांसवाड़ा। श्रीराम कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने एसपी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण और अवैध शराब हटाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि हनुमान मंदिर के पास श्री सरकार की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जहां दारू एंव मांस की अवैध दुकानें चलाने का आरोप भी लगायाहै। आबादी क्षेत्र होने और पास में स्कूल होने के बावजूद भी शराब की दुकानें चल रही है, जिनको हटाने की मांग की है। इस दौरान मांगीलाल, बहादुर केवजी सहित लोग शामिल रहे।