Home News Business

डिस्कॉम कर्मचारी को 2 साल से एरियर नहीं मिलने पर एसई को दिया ज्ञापन

Banswara
डिस्कॉम कर्मचारी को 2 साल से एरियर नहीं मिलने पर एसई को दिया ज्ञापन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| परतापुर सबडिवीजन में कार्यरत डिस्कॉम का कर्मचारी नरेंद्र पटेल अपने प्रमोशन और 2 साल के एरियर के लिए लगातार एसई और संस्थापन सुभाष पंड्या के चक्कर काट रहा है। लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को एसई को ज्ञापन सौंपा है। टेक्निकल हेल्पर नरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पहले जहां सभी को 2800 पे ग्रेड करनी थी, जिसको भी अधिकारियों ने लम्बा लटका कर रखा। साथ के कर्मचारियों को अप्रैल में बढ़ी हुआ सैलरी मिल गई, लेकिन उसे नहीं दी गई। कर्मचारी पटेल ने बताया कि अभी भी एक प्रमोशन नहीं हुआ है, जिसको चेक करन के लिए कई बार संस्थापन को कह दिया उसके बाद भी कोई देख नहीं रहा है। साथ ही पिछले 2 साल से एरियर बकाया चल रहा है, जिसका भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। पटेल ने अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। संस्थापन सुभाष पंड्या ने बताया कि पीओ ऑफिस ही दो महीने की सैलरी रोक ली थी, लेकिन अभी पीओ ऑफिस से कागज मांगे हैं जो जमा करवा दिया है।

शेयर करे

More news

Search
×