Home News Business

शराब की दुकानों को बंद रखने के लिए ज्ञापन दिया

Banswara
शराब की दुकानों को बंद रखने के लिए ज्ञापन दिया
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर घाटोल ब्लॉक में सभी शराब की दुकान बंद रखने की माग को लेकर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। मोर्चा के अनुसार अगस्त को दुर्घटना को देखते हुए तुरंत प्रभाव से शराब की दुकान पर प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि दुर्घटना नहीं हो। कुशलगढ़| विश्व आदिवासी दिवस में सरकारी व गैर सरकारी शराब की दुकान बंद करवाने की मांग की। आदिवासी समुदाय के लिए महत्वपूर्ण दिन है और इस दिन कई उत्पाती प्रवृत्ति के लिए लोग शराब पी कर आदिवासी समुदाय को बदनाम करते हैं।

इसलिए विश्व आदिवासी दिवस के दिन सरकारी व गैर सरकारी शराब की दुकान से बंद करने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान विधानसभा प्रभारी देवचंद मईडा, जिला सहसंयोजक एडवोकेट वीरेंद्र, मुकेश भाभोर, दिनेश राणा, ब्लॉक संयोजक विश्वनाथ मईडा, भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ब्लॉक संयोजक नरेश डामोर, एमबीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मुनिया, पितेश डामोर आदि मौजूद रहे। घाटोल. एसडीएम को ज्ञापन देते भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के सदस्य। कुशलगढ़. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते।


शेयर करे

More news

Search
×