Home News Business

जल संग्रहण बढ़ाने को लेकर बैठक 10 को‎

Banswara
जल संग्रहण बढ़ाने को लेकर बैठक 10 को‎
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा। उदयपुर संभाग में बांधों, एनीकट की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने‎ नई स्कीम को लेकर जलसंसाधन विभाग के अभियंताओंं, उच्चाधिकारियों‎ की जलसंसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया दस‎ जनवरी को बांसवाड़ा में विशेष उच्च स्तरीय मीटिंग लेंगे। कैबिनेट मंत्री‎ महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने बताया कि रविवार को अतिरिक्त मुख्य‎ अभियंता जलसंसाधन विभाग उदयपुर के साथ कई विषयों पर विचार‎ किया है। साथ ही पूरे उदयपुर संभाग में बांधों, नहरों के रखरखाव, नहरों‎ के सुदृढ़ीकरण को लेकर केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्तावों को‎ लेकर विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।‎

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×