जल संग्रहण बढ़ाने को लेकर बैठक 10 को
बांसवाड़ा। उदयपुर संभाग में बांधों, एनीकट की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने नई स्कीम को लेकर जलसंसाधन विभाग के अभियंताओंं, उच्चाधिकारियों की जलसंसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया दस जनवरी को बांसवाड़ा में विशेष उच्च स्तरीय मीटिंग लेंगे। कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने बताया कि रविवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलसंसाधन विभाग उदयपुर के साथ कई विषयों पर विचार किया है। साथ ही पूरे उदयपुर संभाग में बांधों, नहरों के रखरखाव, नहरों के सुदृढ़ीकरण को लेकर केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्तावों को लेकर विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।